
बिजनेस जगत की जानी मानी हस्ती Ratan Tata अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने देश के सफाईकर्मियों से जुड़ा एक दिल छूने वाला वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। इस वीडियो में एक बच्चे द्वारा स्कूल की कक्षा में अपने पिता द्वारा सफाई कार्य करने की जानकारी दी जा रही है। ‘मेरा बाबा देश चलाता है’ के जरिये बच्चा अपने पिता द्वारा किये जा रहे सफाई कार्य और इससे देश में उसके पिता की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया गया है। Ratan Tata ने इस वीडियो के जरिये सफाईकर्मियों की समस्या को भी सामने लाने की कोशिश की है।
Ratan Tata द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो Tata Trust की पहल ‘मिशन गरिमा’ के अंतर्गत बनाया गया है जो सफाईकर्मियों को ‘स्वच्छ, सुरक्षित और मानवीय कार्यस्थल की परिस्थियों को मुहैया कराता है।’ टाटा ट्रस्ट की ओर से एक कैंपेन भी चलाया जा रहा है जिसे ‘Two Bins Life Wins’ नाम दिया गया है जिसका लक्ष्य लोगों को बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल वेस्ट को अलग करने को लेकर जागरुक करना है जिससे सफाईकर्मियों का बोझ कुछ कम हो सके।

Donald Trump का भक्त है कृ्ष्णा, लंबी उम्र के लिए करता है उपवास, सरकार से की ऐसी अपीलयह भी पढ़ें
Ratan Tata ने शेयर किया यह वीडियो
टाटा ग्रुप के चैयरमेन रतन टाटा ने Instagram पर एक तीन मिनट का वीडियो शेयर किया है। इसमें एक स्कूल का छात्र क्लासरुम में एक कविता सुना रहा है। यह कविता उसके पिता से जुड़ी हुई है। कविता में वह अपने पिता को बाबा कहते हुए संबोधित कर रहा है। कविता में बताया गया है कि कैसे उसके पिता जान जोखिम में डालकर देश की सफाई का काम कर रहे हैं।
वीडियो में बताया गया है कि ‘मुंबई में 2.3 करोड़ लोग रहते हैं, जिसमें सिर्फ 50 हजार सफाईकर्मी हैं। वे बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहे हैं।’