
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में है। पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीमें हैं।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज 21 फरवरी से होना है। इस बार यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट से दो दिन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का एक वीडियो शेयर किया, जिसको लेकर फैन्स काफी भड़के हुए हैं। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बैटर इरम जावेद और मुनीबा अली समेत दो और क्रिकेटर नजर आ रही हैं, जो बैट को म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट की तरह इस्तेमाल कर रही हैं।