
जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में लश्कर के दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद भी बरामद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने एनकाउंट में दो आतंकियों को मार गिराया है. एनकाउंटर को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बिजबेहरा के संगम इलाके में एनकाउंटर हुई. पुलिस ने बताया कि इस दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयब्बा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन में, पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवान संयुक्त रूप से शामिल थे.
मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं. बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार की देर रात बिजबेहरा के संगम में गोलीबारी शुरू हुई.
इसके बाद सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और शनिवार तड़के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस मुठभेड़ में जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.