
ठेठ बिहारी अंदाज में पढ़ाना छात्रों को भाता है
पटना वाले खान सर YouTube की दुनिया के फेमस टीचर्स में से एक हैं। Khan GS Research Centre के नाम से उनका चैनल 25 अप्रैल 2019 को शुरू हुआ था। आज इस चैनल के 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। महज 3 साल में इस चैनल के वीडियोज 1,34,54,09,197 बार देखे जा चुके हैं। गूगल प्ले और एपल स्टोर पर उनका ऑफिशियल ऐप्लिकेशन KHAN SIR OFFICIAL एंड्रॉएड यूजर्स के लिए है। Khan GS Research Centre के नाम से ही पटना में उनका कोचिंग संस्थान भी है।
RRB-NTPC के CBT-1 के परिणाम और ग्रुप डी परीक्षा दो टायर में होने के कारण छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार शाम छात्रों को भड़काने के आरोप में पटना वाले खान सर पर प्राथमिकी दर्ज हो गई। रिजल्ट के विश्लेषण का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अभ्यर्थियों को अपने हक के लिए लड़ने और आंदोलन के तौर-तरीके समझा रहे हैं। वीडियो को उकसाने वाला मानकर उन पर मामला दर्ज हुआ है। साथ ही पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभ्यर्थियों ने भी उनका नाम लिया था।