Delhi Woman Cop Shot Dead Allegedly By Batchmate
  • प्रीति अहलावत को मारने वाला 2018 बैच का सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी है. दीपांशु शादी करना चाहता था लेकिन प्रीति मना कर रही थी.
  • दिल्ली पुलिस ने कहा कि एसआई प्रीति अहलावत पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात थी.

इस घटना को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. प्रीति अहलावत को मारने वाला 2018 बैच का सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी है. दीपांशु शादी करना चाहता था लेकिन प्रीति मना कर रही थी. हत्या के बाद दीपांशु राठी ने भी सोनीपत में सुसाइड कर लिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में सरेआम महिला पुलिसकर्मी प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थी. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला 9.30 बजे के आसपास रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी. उसी दौरान एक अज्ञात हमलावर आया और पिस्तौल निकाल कर महिला पुलिस कर्मी के सिर में गोली मार दी. जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला पुलिसकर्मी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में बतौर SI तैनात थी.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे तमाम CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर हमलावर की तलाश की. दिल्ली पुलिस को घटनास्थल से तीन खाली कारतूस मिले थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि एसआई प्रीति अहलावत पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात थीं. वह भी 2018 में ही दिल्ली पुलिस में शामिल हुईं थीं.

गौरतलब है कि दिल्ली में आज विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग है. ऐसे में इस हत्या की वारदात से दिल्ली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. दिल्ली में आज सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह शाम छह बजे तक चलेगी. मतदान के तीसरे दिन यानी 11 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी