LPG Cylinders Become Expensive Check New Prices

नई द‍िल्‍ली: आज से गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि की गई है। इंडेन गैस ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा किया है। जी हां बता दें कि इंडियन आयल ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी रेट्स के मुताबिक, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा हुआ है। आज से रसोई गैस सिलेंडर के लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

149 रुपये तक बढ़ गए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी कर दी गई है, जो आज यानी 12 फरवरी से लागू हो गई हैं। जानकारी दें कि इससे पहले 1 जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे। हर महीने सब्सिडी और मार्केट रेट में बदलाव होता है, लेकिन फरवरी की शुरुआत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। आपको बता दें कि रसोई गैस के कुल 27.6 करोड़ के करीब उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 2 करोड़ को सब्सिडी नहीं मिलती है। महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर के नए दाम आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में अब 14 किलो वाला रसोई गैस सिलिंडर 858.50 रुपये में मिलेगा। दिल्ली में 144.50 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। जबकि, कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपये के दाम पर सिलिंडर मिलेगा। वहीं मुंबई में 145 रुपये की बढ़ोतरी के साथ नया दाम 829.50 रुपये हो गया है। बात करें देश के दक्षिण राज्य के चेन्नई शहर में इसके ने दाम 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 881 रुपये कर दिए गए हैं। हर महीने बदलती हैं कीमतें वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि, सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं। अपने शहर में रसोई गैस सिलेंडर के दाम पता करें ऐसे आईओसी की वेबसाइट पर जाकर https://indane.co.in/tarrifs_price.php पर क्लिक करें। वहीं, आपको Show All Market का टैब दिखाई देगा। इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे। वैसे ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों से जुड़ी लिस्ट नीचे जारी कर दी जाएगी। इस तरह आप अपने शहर के व‍िकल्‍प पर क्‍ल‍िक करें, और रेट चेक कर सकते है।